AIASL Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए ‘एयर इंडिया सर्विस एजेंट’ और ड्राइवर के 422 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

Photo of author

SHIVMANGAL

AIASL Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए एयर इंडिया में सर्विस एजेंट और ड्राइवर के पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। यह भर्ती एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड ( AIASL ) की तरफ से निकाली गई है, Utility Agent Cum Ramp Driver ( ड्राइवर ) और Handyman/Handywomen के पद शामिल है जिसमें कुल मिलाकर 422 पदों पर भर्ती निकाली गई है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 10th Pass योग्यता मांगी गई है। अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर होगा और इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरना होगा।

AIATSL/ AIASL की तरफ से निकल गई सर्विस एजेंट और ड्राइवर के पदों, के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, फॉर्म भरने की डिटेल, सैलरी और अन्य प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिसमें हर एक प्रकार की जानकारी दी गई है।

AI Airport Service Limited  AIASL Recruitment 2024 | Eligibility | Salary | Form | Interview Date & Time

Department Air India Airport Service Limited ( AIASL )
Post Name Service Agent , Driver, Handyman, Handywomen
venue Office of the HRD Department,AI Unity Complex,Pallavaram Cantonment,Chennai – 600 043Land Mark : Near Taj Catering..
No. Of Post422
Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) Interview/ इंटरव्यू के आधार पर
InterView Date2 May to 4 May 2024
Fees General/OBC/EWS: ₹500
SC/ST/: No Fee
Salary ₹24960
Eligibility/ Qualification 10th Pass
Apply OnlineNA | ऑफलाइन आवेदन
Official Website www.aiasl.in

AIASL Recruitment 2024: योग्यता

  • Utility Agent Cum Ramp Driver ( ड्राईवर ) के लिए योग्यता: 10वीं पास के साथ-साथ हैवी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस ( HMV ) होना चाहिए।
  • Handyman/ Women के लिए योग्यता: 10वीं पास होना चाहिए और हिंदी, अंग्रेजी भाषा पढ़ना आना चाहिए।

Number Of Post

AIASL Recruitment 2024 : आयु सीमा

  • भारत सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के लोगों को छूट दी जाएगी।

AIASL Recruitment 2024 : सैलरी

  • Utility Agent Cum Ramp Driver ( ड्राईवर ) को ₹24960/ महीने सैलरी दी जाएगी।
  • Handyman/ Women को ₹22530/ महीने सैलरी दी जाएगी।

Selection Process: इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

AIASL Recruitment 2024 के तहत होने वाली सर्विस एजेंट, ड्राइवर और हैंडीमैन और हैंडीवोमेन का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।  इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। पहले चरण में इंटरव्यू होगा और उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

AIASL Recruitment 2024 : Documents

  • Aadhaar Card
  • Mobile No. & Email ID
  • 10th Marksheet
  • Caste Certificate
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Signature

AIASL Recruitment 2024 : आवेदन फार्म कैसे भरें?

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में निकालें गए सर्विस एजेंट ड्राइवर और हांडी मैन और वूमेन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरा जाएगा बल्कि अभ्यर्थी को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर इंटरव्यू डेट पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंचना होगा। जहां पर इंटरव्यू के साथ-साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। भर्ती जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करें? आवेदन पत्र एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड के आफिशियल वेबसाइट https://www.aiasl.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन पत्र और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Quick Links

Leave a comment