Aayushman Bharat Yojna ( आयुष्मान भारत योजना ) : केंद्र सरकार के द्वारा देश के गरीब लोगों को इलाज देने के लिए, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना / आयुष्मान भारत योजना चलाई की गई है। जिस योजना के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। अभी वर्तमान में लगभग 40 करोड़ लोगों के पास भारत सरकार ( Goverment Of India ) के द्वारा जारी किया गया आयुष्मान कार्ड है, सरकार ने कुल 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि कई लोगों ने अभी तक अपने आयुष्मान कार्ड को नहीं बनाया है, आप सभी की जानकारी के लिए बता दें आयुष्मान कार्ड को बनाना काफी आसान है इसके लिए सरकार की तरफ से बिल्कुल आसान पोर्टल भी लॉन्च कर दिया गया है जहां पर मोबाइल या लैपटॉप के जरिए मात्र 24 से 48 घंटे में आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको आयुष्मान कार्ड बनाने से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन मिलेगी? साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम कैसे देखें? इसकी भी जानकारी दी गई है। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़े।
पहले सरकार के द्वारा उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते थे जिन लोगों का नाम आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में मौजूद होते था, हालांकि अब राशन कार्ड धारकों के भी आयुष्मान कार्ड राज्य सरकारों के द्वारा बनाए जा रहे हैं। अगर आपके घर में राशन कार्ड है या आपका नाम आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में है तो आप राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ( National Health Authority Of India) के बेनिफिशियरी पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर फ्री में आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं।
भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों को वर्तमान में ₹500000 तक का फ्री में इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसका लाभ व्यक्ति किसी भी सरकारी और सरकार के द्वारा लिस्टेड की गई प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसलिए अगर अभी तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो आप अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे पढ़ें
Aayushman Card Apply Online Using Aayushman App: आयुष्मान कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
घर बैठे मात्र 24 से 48 घंटे के अंदर अंदर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप को डाउनलोड कर नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को पढ़ते हुए, आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं –
- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले Play Store से Aayushman App को ऐप को डाउनलोड करें।
- अब अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप को Install कीजिए।
- अब आयुष्मान ऐप को खोले और Login बटन पर क्लिक करें।
- अब Beneficiary पर क्लिक करें, और उसके बाद मोबाइल नंबर डालें और Verify पर क्लिक करें।
- Login करते समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
- Succesfully Login होने के बाद राज्य, जिला और विलेज (गांव) का नाम दर्ज करें।
- अब अगर आधार कार्ड के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो Search by Aadhaar No पर क्लिक करें या राशन कार्ड से बनाना चाहते हैं तो Family ID Card सेलेक्ट करें।
- सर्च करते ही अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होंगे, आपका और आपके परिवार के सभी लोगों का नाम आ जाएगा।
- अब मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रत्येक सदस्य के आधार कार्ड के जरिए एक केवाईसी करें और आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करें।
- केवाईसी करने परिवार की एक-एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर परिवार में किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो Add Family Member पर क्लिक कर उसका भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
- Note – अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए पत्र नहीं होंगे तो No Record Found मैसेज भी शो करेगा।
इस प्रकार भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा जारी किए गए सरकारी, Aayushman App के माध्यम से आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आयुष्मान ऐप की मदद से आयुष्मान कार्ड में और भी सदस्यों के नाम को जोड़ सकते है।