Jal Jeevan Mission Bharti List 2024 Download: जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर घर तक नल जल पहुंचने के लिए पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है कई जगहों पर पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, पाइपलाइन के माध्यम से योजना के अंतर्गत सभी घरों तक पानी टंकी का कनेक्शन भी किया गया है, पानी टंकी को संचालित करने के लिए सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत भर्ती भी की गई है, जिन लोगों की भर्ती जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुई है उन सभी की नई लिस्ट 2024 पोर्टल पर जारी कर दी गई है।
जल जीवन मिशन पोर्टल पर भर्ती से संबंधित हर एक प्रकार की जानकारी को जारी किया गया है, जहां से आप पता कर सकते हैं कि किसी भी ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के पानी टंकी पर किन लोगो को नौकरी मिली है इसके अलावा यह भी पता कर सकते हैं कि अभी पानी टंकी पर कौन-कौन से पदों पर भर्ती खाली/रिक्त है। Jal Jeevan Mission Bharti List 2024 डाउनलोड करने के लिए और देखने के लिए नीचे दिए गए पैराग्राफ को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
केंद्र सरकार के द्वारा उन सभी ग्रामीण इलाकों में जहां पर नल जल पहुंचने में परेशानी थी, उन सभी के घरों तक जल पहुंचने के लिए वर्ष 2019 में Jal Jivan Mission Abhiyan की शुरुआत की गई, जिसके तहत वर्ष 2024 तक हर घर नल जल अभियान/Har Ghar Nal Jal Abhiyan चलाकर सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के घरों तक पानी टंकी के कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इन परिवारों को स्वच्छ जल मिल सके, जीवन जीने के लिए स्वच्छ जल आवश्यक है।
जल जीवन मिशन भर्ती लिस्ट कैसे देखें?
Jal Jeevan Mission Bharti List 2024 देखने के लिए सबसे पहले जल जीवन मिशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट के Dashboard पर क्लिक करें, उसके बाद Citizen Corner पर क्लिक करें, अब राज्य का नाम, जिला का नाम और गांव का नाम दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे। क्लिक करते ही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी टंकी भर्ती पर हुए लोगो कि लिस्ट आ जाएगी। अगर आप अपने गांव की पानी टंकी में भर्ती हुए लोगों की नई लिस्ट 2024 अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आसान तरीका नीचे दिए गए हैं ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने गांव की पानी टंकी में भर्ती हुए लोगों की लिस्ट देखें।
Jal Jeevan Mission Bharti List 2024 Download, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
गांव की पानी टंकी में भर्ती में लोगों की लिस्ट देखने का आसान तरीका पढ़ें –
- Jal Jivan Mission Bharti List Download करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jaljeevanmission.gov.in/ को खोलें।
- Direct Link नीचे दी गई है।
- पोर्टल के होम पेज पर पहुंचकर डैशबोर्ड/ Dashboard पर क्लिक करें।
- अब तीन लाइन पर क्लिक करें, उसके बाद सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें।
- अब राज्य का नाम, जिले का नाम और ग्राम पंचायत का नाम दर्ज करें और Show बटन पर क्लिक करें।
- अब ग्राम पंचायत की डिटेल्स आ जाएगी, उसके बाद कम्युनिटी इंगेजमेंट/ Community Engagement टैब पर क्लिक करें
- अब “Opration & Maintenance” पर क्लिक करें , जहां पर भर्ती हुए लोगो के नाम और उनके पद दिखाई देंगे।
- अगर आपके पानी टंकी पर पद खाली होगा तो No Record मैसेज शो करेगा।
उपयुक्त जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप लोग अपने-अपने ग्राम पंचायत में लगी पानी टंकी पर भर्ती हुए लोगो के नाम और उनके पद को जान सकते हैं, इसके अलावा आप अपना नाम भी Jal Jeevan Mission Bharti List में चेक कर सकते हैं।