JSSC Junior Clerk Vacancy 2024: अगर आप जूनियर क्लर्क यानी लिपिक बनना चाहते हैं तो आप सभी अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़, आप सभी अभ्यर्थियों के लिए कुल 864 पदों पर जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) और स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकाली गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भारती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 11 जुलाई 2024 से भरा जा रहा है और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2024 है, अगर आप झारखंड के विभिन्न विभाग में क्लर्क के के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले आफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा विभिन्न डिपार्टमेंट में निकाली गई क्लर्क की वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता/ आयु सीमा/ पदों की संख्या/ सिलेक्शन प्रोसेस सैलरी और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे आर्टिकल में दी गई है, आप सभी अभ्यर्थी कृपया आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
Indian Air Force Musician Recruitment 2024•Qualifications• Salary •Selection Process •Notification• Apply Online
Department
Multiple Department of Jharkhand State.
Commission
Jharkhand Staff Selection Commission -JSSC
Post Name
Junion Clerk (लिपिक)
Name Of Recruitment
JSSC Junior Clerk Vacancy 2024
Who Can Apply
Male, Female ,All India
Online Apply Date
11 July 2024
Apply Online Last Date
10 August 2024
Apply Mode
Online
Official Website
jssc.nic.in
अगर आप Namaste CSC, Govt Job Portal पर दी गई जानकारी को WhatsApp पर पाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
Post Details – JSSC Junior Clerk Recruitment 2024
झारखंड राज्य, कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जूनियर क्लर्क, स्टेनोग्राफर और बैकलॉग के कुल मिलाकर 764 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी आगे दी गई है।
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड या महाविद्यालय से 10वीं, 12वीं (10+2) पास होना चाहिए।
इसके अलावा हिंदी टाइपिंग 25 wpm स्पीड होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए 12वीं पास और स्टेनोग्राफी में स्पीड 80 wpm (शब्द प्रति मिनट) और हिन्दी टाइपिंग 30 wpm (शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।
JSSC Junior Clerk Recruitment 2024 (आयु सीमा)
Age
Age-Limit
न्यूनतम आयु
18
अधिकतम आयु
35
आयु की गणना :- इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी।
आयु में छूट :- भर्ती के नियम के अनुसार , आयु में छूट दी गई है।
JSSC Junior Clerk Vacancy 2024: Application Fess
Category
Fees
General/OBC/EWS
₹100/-
SC/ST/
₹50/-
Payment Mode
Pay Using – Dabit Card, Credit Card, UPI, Net Banking etc.
JSSC Junior Clerk , Stenographer Salary –
Post Name
Salary ,Pay Scale ( प्रति महीने )
Junior Clerk
Level -2 , ₹19,900 To ₹63,200
Stenographer
Level -4 , ₹25,500 To ₹81,100
इस वैकेंसी आवेदन करने के आवश्यक डॉक्यूमेंट
Aadhaar Card
Mobile Number
E-mail ID
10+2 Marksheet
Caste Certificate
Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
Passport Size Photo
Applicant Name & Signature
How To Apply Online -JSSC Junior Clerk Vacancy 2024 – आवेदन कैसे करें?
झारखंड जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग https://jssc.nic.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद Application Form पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद ढेर सारी वैकेंसी आ जाएंगे अभ्यर्थी “Online Application for JIS(CKHT)CCE-2023” लिंक के सामने Apply Online पर क्लिक करें। अब Ragistration बटन पर क्लिक करें इसके बाद पूरा एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा ध्यान पूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और सबमिट करें। आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
नमस्ते CSC Govt Job Portal का लक्ष्य विद्यार्थियों को फ्री में शिक्षा से संबंधित लेटेस्ट जानकारी प्रदान करना।
हमारा प्रयास रहता है कि 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और उच्च स्तर के कोर्स करने वाले युवाओं को Latest GovtVacancies & Recruitment, Pvt Limited Jobs, Latest Exam, Admit Cards, Exam Dates and Other Education Related से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्रदान की जाए।
Disclamer: हमारा प्रयास करते हैं कि आपको 100 प्रतिशत सही जानकारी मिले, लेकिन एक बार इसकी पुष्टि विभाग के आफिशियल वेबसाइट पर अवश्य करें।
Information Source
Government Official Announcement , Websites and Notifications ets.