Mumbai Airport Handyman Vacancy 2024: मुंबई एयरपोर्ट में 10वीं पास के अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है, जी हां आप सभी अभ्यर्थी के लिए यह सुनहरा अवसर है, आप सभी अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें AI Airport Services Limited ( एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड ) की तरफ से मुंबई एयरपोर्ट में हांडी मां के पदों पर वैकेंसी का आयोजन किया गया है, इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वे सभी अभ्यर्थी जो मुंबई एयरपोर्ट में हैंडीमैन (Airport Handyman Job) के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, इंटरव्यू की डेट पर इंटरव्यू एड्रेस पर शामिल हो सकते हैं। कब इंटरव्यू का आयोजन होगा? और कहां होगा? इसके बारे में पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।
Mumbai Airport Handyman Job 2024 के लिए अप्लाई करने हेतु शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सैलरी, जॉब लोकेशन , एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और आवेदन फॉर्म की डायरेक्ट लिंक आगे आर्टिकल में दी गई है आप सभी अभ्यर्थियों से विनम्र निवेदन है कि आर्टिकल को कृपया ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
Mumbai Airport Handyman Vacancy 2024•Qualifications• Salary •Selection Process •Notification• Apply Online
Department | AI Airport Services Limited |
Post Name | Handyman ( Male ) |
Name Of Vacancy | Mumbai Airport Handyman Vacancy 2024 |
No. Of Post/ Vacancies | 2216 |
Advertisement Release Date | 01 July 2024 |
Date Of Interview | 16 July 2024 |
Address Of Interview ( Place) | GSD Complex, Near Sahar Police Station, CSMI Airport, Terminal-2, Gate No. 5, Sahar, Andheri-East, Mumbai-400099 |
Selection Process | No Exam, Direct Selection By Interview. |
Apply Mode | आवेदन नहीं करना होगा डायरेक्ट डॉक्यूमेंट के साथ इंटरव्यू के लिए जाना होगा। |
Official Website | www.aiasl.in |
अगर आप Namaste CSC, Govt Job Portal कर दी गई जानकारी को WhatsApp और Telegram पर पाना चाहते हैं तो आप Govt Job Portal के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
Post Details – Mumbai Airport Handyman Vacancy 2024
एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की तरफ से हैंडीमैन के पदों पर कुल 2216 वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा आगे आर्टिकल में दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता –
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए, या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- इसके अलावा अभ्यर्थी को हिंदी, इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए।
आयु सीमा –
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
- आयु में छूट: इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है। जिसमें ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट, एससी एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट है।
सिलेक्शन प्रोसेस –
- एयरपोर्ट हैंडीमैन भर्ती 2024 में अभ्यर्थी का चयन बिना किसी परीक्षा डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- इंटरव्यू का आयोजन ” जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहार के पास पुलिस स्टेशन, सीएसएमआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-2, गेट नंबर 5, सहार, अंधेरी-पूर्व, मुंबई- 400099 ” पता /एड्रेस पर किया जाएगा।
- इंटरव्यू की तारीख 16 जुलाई 2024 है , सुबह 9:30 से लेकर 12:30 तक इंटरव्यू आयोजित की जाएगी।
- इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट अवश्य ले जाएं।
- एयरपोर्ट में हैंडीमैन ( Handyman Job ) की नौकरी करने के लिए अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
Ai Airport Services Limited, Mumbai Airport Handyman Salary
एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड में “हैंडीमैन (पुरुष) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹22,530/ महीने की सैलरी दी जाएगी“। सैलरी की जानकारी आफिशियल वेबसाइट के अनुसार दी गई है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट
एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड हैंडीमैन भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- Aadhaar Card
- Mobile Number
- E-mail ID
- 10th Marksheet (केवल 10वीं की मार्कशीट )
- Caste Certificate
- Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
- Passport Size Photo
- Applicant Name & Signature
How To Apply – Mumbai Airport Handyman Vacancy 2024 – अप्लाई कैसे करें?
AI Airport Services Limited, मुंबई एयरपोर्ट हैंडीमैन भर्ती 2024 में ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना होगा, बल्कि अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म खुद से भरकर इंटरव्यू की डेट पर इंटरव्यू एड्रेस पर पहुंचना होगा, इंटरव्यू का आयोजन 16 जुलाई 2024 को किया जाएगा जिनके बारे में पूरी जानकारी ऊपर आर्टिकल में सिलेक्शन प्रोसेस के अंतर्गत बताई गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (Airport Handyman Vacancy 2024 Application Form) करने के लिंक नीचे दी गई है।
Quick Links
Application Form Download | Click Here Note – आवेदन नहीं करना होगा, डायरेक्ट आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट के साथ इंटरव्यू के लिए जाना होगा। |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Government Vacancy WhatsApp Group | Click Here |