Navy Agniveer MR 02/2024 Batch Recruitment Notification Released, Eligibility, Apply Online से जुड़ी देखें पूरी डिटेल्स

Photo of author

SHIVMANGAL

Navy Agniveer MR 02/2024 Batch Recruitment Notification Released : इंडियन नेवी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जॉइन इंडियन नेवी की तरफ से अग्निवीर एमआर (Agniveer MR ) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इंडियन नेवी MR के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए केवल 10वीं पास योग्यता रखी गई है, अगर आप भी 10वीं पास है तो आप इंडियन नेवी के अग्निवीर एमआर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। यह दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है अगर आप इस भर्ती की पूरी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को कृपया ध्यान से पढ़ें –

Join Indian Navy की तरफ से आफिशियल वेबसाइट पर ‘Navy Agniveer MR 02/2024 Batch Recruitment Notification‘ को जारी कर दिया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया , 13 मई 2024 से शुरू की जाएगी, आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 रखी गई है।  वे सभी अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आवेदन की डेट आने पर अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप Indian Navy MR के पदों के लिए, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, फीस , आवेदन करने की प्रक्रिया और आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। इसमें पूरी इनफार्मेशन दी गई है।

Navy Agniveer MR 02/2024 Batch Recruitment Notification|Eligibility| Fees|Selection Process|Apply Online

Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Eligibility – नेवी एमआर भर्ती की योग्यता क्या है?

  • इंडियन नेवी अग्निवीर MR भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 50% अंक से 10वीं पास होना चाहिए।

Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Age Limit- नेवी एमआर की आयु सीमा क्या है?

इंडियन नेवी MR के पदों के लिए आयु सीमा नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न प्रकार से है –

  • अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 2003 के बाद हुआ हो।
  • अभ्यर्थी का जन्म 30 अप्रैल 2007 से पहले होना चाहिए।

Navy Agniveer MR Vacancy 2024 Apply Online Documents

इंडियन नेवी एमआर के पदों के लिए, आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास यह ये डाक्यूमेंट्स होने चाहिए –

  • Aadhaar Card
  • Mobile No. & Email ID
  • 10th Pass Certificate/ Matric Marsheet
  • Caste Certificate/ जाति प्रमाण पत्र
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Signature

Navy Agniveer MR Bharti 2024 , Selection Process – भर्ती प्रक्रिया

  • पहले चरण में: अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी।
  • दूसरे चरण में: अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।
  • तीसरे चरण में: मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया होगी।

इंडियन नेवी अग्निवीर MR भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़े।

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Apply Online Process – आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

Join Indian Navy, Agniveer MR Recruitment Batch 02/2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे दी गई है –

  • Navy Agniveer MR Apply करने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in/ पर जाएं।
Read Online - Navy Agniveer MR Recruitment 2024 , Apply Online
  • Apply Direct Link नीचे Quick Links के सेक्शन में दी गई है।
  • अब “Agniveer Navy MR Recruitment 2024, Batch 02/2024” के लिंक पर क्लिक करें। Note – आवेदन करने की लिंक 13 मई को एक्टिवेट हो जाएगी।
  • क्लिक करते ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प आएगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए Login करें।
  • Login करने के बाद पूरा एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा। Application Form भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर फीस भुगतान करें।
  • फाइनल प्रिंट आउट को अवश्य निकालें और उसे सुरक्षित रखें।

Read Online – Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Official Notification

Read Online - Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Official Notification

आशा है, आपको ज्वाइन इंडियन नेवी की तरफ से निकाली गई , Navy Agniveer MR Recruitment 2024 की पूरी इनफार्मेशन मिल गई होगी , हिंदी में नोटिफिकेशन डाउनलोड ( Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Notification Download In Hindi ) करने और अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए क्विक लिंक्स का उपयोग कर सकते हैं।

Quick Links

Leave a comment