आयकर विभाग ई पोर्टल पर Free में बन रहा पैन कार्ड , जिन लोगों के पास नहीं है , वे यहां से करें PAN Card के लिए अप्लाई

Photo of author

SHIVMANGAL

Instant E-PAN Card Apply 2024: पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर (Parmanent Account Number) आज के समय में एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल बैंकिंग सेक्टर में ज्यादातर किया जाता है। अगर आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है बिना पैन कार्ड आप इन सभी कार्यों को नहीं कर सकते। ज्यादातर पैन कार्ड का उपयोग टैक्स भरने के लिए किया जाता है। परन्तु अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है तो अब आप पैन कार्ड को बिल्कुल आसानी से बना सकते हैं। अब आयकर विभाग पोर्टल पर इंस्टेंट पैन कार्ड ( e-PAN ) जारी किया जाता है जो 100% फ्री और सिक्योर होता है जो डिजिटल रूप से Income Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है।

पैन कार्ड कई कंपनियों के द्वारा जारी किया जाता है जिसमें NSDL और Utiitsl कंपनियां है लेकिन आयकर विभाग के ई फिलिंग पोर्टल से फ्री पैन कार्ड जारी किया जाता है, इस पैन कार्ड को कोई भी व्यक्ति “केवल आधार कार्ड के माध्यम से बिना किसी डॉक्यूमेंट बना सकते हैं” यह पैन कार्ड मात्र 10 मिनट से लेकर 24 घंटे के अंदर बन जाता है इस प्रकार के पैन कार्ड को बनाना काफी आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से आधार नंबर और ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन करके टर्म और कंडीशन को पढ़ते हुए पैन कार्ड बन सकता है।

E PAN Apply Document: पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

अगर आप आयकर विभाग पोर्टल से फ्री में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सिर्फ आपको दो डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड/ Aadhaar No,
  • आधार कार्ड से लिंक या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
  • इसके अलावा कोई अन्य डॉक्यूमेंट नहीं लगता है।
  • ध्यान रहे इनकम टैक्स पोर्टल से e-PAN बनवाने के लिए आयु 18 से से होनी चाहिए।

Apply Online e-PAN Card 2024 , Income Tax E Filling Portal , अप्लाई कैसे करें?

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

  • सबसे पहले पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए इनकम टैक्स e फीलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/ को खोलें।
  • पोर्टल पर दिख रहा है Quick Links के अंदर इंस्टेंट पैन / Instant PAN पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Get A New PAN पर क्लिक करें।
आयकर विभाग ई पोर्टल पर Free में बन रहा पैन कार्ड , जिन लोगों के पास नहीं है , वे यहां से करें PAN Card के लिए अप्लाई
  • अब आधार कार्ड नंबर और ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें।
  • अब आधार कार्ड की समस्त जानकारी आ जाएगी जानकारी को वेरीफाई करके Next पर क्लिक करें।
  • अब OTP डालकर Validate पर क्लिक करें।
  • Verification Complete होने के बाद पैन कार्ड के लिए अप्लाई हो जाएगा। 24 घंटे के बाद पैन कार्ड को पुनः ई फीलिंग पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने की Step By Step प्रोसेस अगले पैराग्राफ में दी गई है।

Download e-PAN Card 2024 , Income Tax E Filling Portal | पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इनकम टैक्स e फीलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/ को खोलें।
  • पोर्टल पर दिख रहा है Quick Links के अंदर इंस्टेंट पैन / Instant ePAN पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Check / Download E PAN Card पर क्लिक करें।
आयकर विभाग ई पोर्टल पर Free में बन रहा पैन कार्ड , जिन लोगों के पास नहीं है , वे यहां से करें PAN Card के लिए अप्लाई
  • क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
आयकर विभाग ई पोर्टल पर Free में बन रहा पैन कार्ड , जिन लोगों के पास नहीं है , वे यहां से करें PAN Card के लिए अप्लाई
  • अब मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब ओटीपी डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • अब दो बटन मिलेंगे Download PAN या View PAN पर क्लिक कर पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • पैन कार्ड पर पासवर्ड लगा होता है पासवर्ड में अपना डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

इस प्रकार आसानी से आप 24 घंटे के अंदर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल ई फीलिंग पोर्टल/Official E Filling Portal पर जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल 100% फ्री है और इस पोर्टल से बनाया गया पैन कार्ड सभी जगह पर मान्य होता है। इस प्रकार के पैन कार्ड को अगर आप पीवीसी कार्ड के रूप में मांगना चाहते हैं तो इसके लिए NSDL पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a comment