Pani Tanki Bharti List 2024: गांव-गांव की पानी टंकी पर ड्यूटी लगे लोगों की नई लिस्ट जारी, लिस्ट में खोजें अपना नाम 

Photo of author

SHIVMANGAL

गांव-गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाई गई पानी टंकी पर भर्ती हुए लोगों की Pani Tanki Bharti List 2024 को पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने के लिए स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल अभियान चलाया गया रहा है इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक गांव में एक-एक पानी टंकी का निर्माण किया गया है। 

घर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने का लक्ष्य वर्ष 2024 तक रखा गया है। पानी टंकी को संचालित करने के लिए सरकार के द्वारा कई पदों पर भर्तियां की गई हैं, इन पदों में डाटा ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, असिस्टेंट सहायक और अन्य कई पद शामिल हैं। आपके गांव की पानी टंकी में आपका चयन हुआ है या नहीं इसे आप पानी टंकी लिस्ट भर्ती लिस्ट डाउनलोड कर देख सकते हैं।

Jal Jeevan Mission – ‘हर घर नल जल’ अभियान

15 अगस्त 2019 को हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई। इस मिशन के तहत हर घर तक स्वच्छ जल पर जाने का लक्ष्य वर्ष 2024 तक रखा गया। इसी के साथ एक और योजना की शुरुआत की गई जिसे हर घर नल जल अभियान कहा गया, इस अभियान के तहत भी वर्ष 2024 तक स्वच्छ जल हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए गांव गांव में पानी टंकी का निर्माण किया गया है कई पदों पर नियुक्ति की गई है।

Pani Tanki Bharti List 2024 – पानी टंकी भर्ती लिस्ट कैसे देखें ?

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव गांव की पानी टंकी पर ड्यूटी लगे लोगों की नई लिस्ट 2024, जल जीवन मिशन हर घर नल जल अभियान के ऑफिशियल पोर्टल पर दी गई है। जहां से लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और लिस्ट में अपना और अपने परिवार के लोगों का नाम देख सकते हैं। Jal Jivan Mission Pani Tanki Bharti List देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Dashboard पर क्लिक करें, उसके बाद सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें। अब अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, गांव का नाम, सर्च करें। सर्च करने के बाद गांव के पानी टंकी में भर्ती हुए सभी लोगों के नाम आ जाएंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। पानी टंकी भर्ती लिस्ट 2024 देखने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस अगले पैराग्राफ में दिया गया है।

Pani Tanki Bharti List 2024 Download: पानी टंकी भर्ती लिस्ट देखने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

सरकार के द्वारा गांव-गांव के पानी टंकी पर ड्यूटी लगे लोगों की लिस्ट को ऑफिशियल पोर्टल पर जारी कर दिया गया है लिस्ट डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे दी गई है –

Step 1पानी टंकी भर्ती लिस्ट 2024 देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jaljeevanmission.gov.in/ को खोलें। Direct Link नीचे दी गई है

Step 2 – पोर्टल के होम पेज के डैशबोर्ड/ Dashboard पर क्लिक करें।

Step 3 – अब 3 लाइन पर क्लिक करके सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें।

Pani Tanki Bharti List 2024: गांव-गांव की पानी टंकी पर ड्यूटी लगे लोगों की लिस्ट जारी, लिस्ट में खोजें अपना नाम 

Step 4 – अब राज्य का नाम, जिले का नाम और ग्राम पंचायत का नाम दर्ज करें और Show पर क्लिक करें।

Pani Tanki Bharti List 2024: गांव-गांव की पानी टंकी पर ड्यूटी लगे लोगों की लिस्ट जारी, लिस्ट में खोजें अपना नाम 

Step 5 – अब ग्राम पंचायत की डिटेल्स आ जाएगी, उसके बाद कम्युनिटी इंगेजमेंट/ Community Engagement पर क्लिक करें

Step 6 – अब उसके बाद “Opration & Maintenance” पर क्लिक करें , जहां पर पानी टंकी में भर्ती हुए लोगो के नाम और उनके पद दिख जाएंगे, जहां से आप अपना नाम खोज सकते हैं।

Step 7 – अगर आपके पानी टंकी पर पद खाली होगा तो No Record मैसेज शो करेगा।

इस प्रकार आप सभी अपने-अपने गांव में पानी टंकी पर ड्यूटी लगे लोगों की लिस्ट देख सकते हैं, और उस लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं कि आपका चयन पानी टंकी में हुआ है या नहीं, पानी टंकी लिस्ट देखने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ऊपर दिया गया है। इसी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमसे हमारे WhatsApp Group से जुड़ सकते हैं।

Quick Links

Leave a comment