Rojgar Mela 2024: 10वीं से ग्रेजुएशन पास के लिए 12 जून को यहां लगेगा रोजगार मेला, 4000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

Photo of author

SHIVMANGAL

Rojgar Mela 2024: देश में युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार और कई प्राइवेट कंपनियों के द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास तक के सभी अभ्यर्थियों के लिए होटल प्रबंधन संस्थान की तरफ से रांची में रोजगार मेला का आयोजन 12 जून को किया जाएगा। लगभग 4000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल पाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं हुए 12 जून 2024 से पहले आवेदन फार्म भर कर सकते हैं।

4000 लोगों को मिलेगी जॉब

इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के द्वारा लगभग 4000 लोगों को नौकरी दी जाएगी, इन लोगों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाएगी। नौकरी पाई युवाओं को पहले से कुशल मजदूरों और कर्मचारियों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।

कितनी रूपये मिलेगी सैलरी?

विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से चयनित किए गए अभ्यर्थियों को लगभग ₹15000 से लेकर ₹22000 महीने तक की सैलरी दी जाएगी। सैलरी उनके पद और कार्य की कुशलता के आधार पर तय की जाएगी। सैलरी की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को चयन के बाद ही मिल पाएगी।

किन शहरों में मिलेगी नौकरी ?

रांची रोजगार मेला में शामिल हुए अभ्यर्थियों को विभिन्न शहरों में नौकरी मिलेगी जिसमें बेंगलुरु, महाराष्ट्र, दिल्ली हैदराबाद, कोयंबटूर, कोलकाता, चेन्नई और भी कई बड़े शहर शामिल हैं।

किन पदों पर मिलेगी नौकरी?

होटल प्रबंधन संस्थान की तरफ से रांची में 12 जून को आयोजित होने वाली रोजगार मेला में कई पदों पर भारतीय की जाएगी जिनमें शेफ, कमिस, पेस्ट्री शेफ, पिज्जा शेफ, स्टोर लीड्स, ऑपरेशंस एक्जीक्यूटिव पद शामिल है।

इंटरव्यू डेट पर अपने साथ ले जाएंगे ये आवश्यक डॉक्यूमेंट

12 जून को रोजगार मेला का आयोजन रांची में किया जाएगा। वे सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं अपने साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे शैक्षणिक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूम, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट अवश्य लेकर जाएं। क्योंकि इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

Leave a comment