RRCAT Stenograper Vacancy 2024: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए!

Photo of author

SHIVMANGAL

RRCAT Stenograper Vacancy 2024: अगर आपने किसी प्रकार का कंप्यूटर कोर्स किया है और आपको हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग आती है तो आप सभी के लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है यह वैकेंसी भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत राजा रामन्ना एडवांस प्रौद्योगिकी संस्थान (Raja Ramanna Centre for Advanced Technology) में निकाली गई है। ध्यान रहे यह वैकेंसी अप्रेंटिस नियम के तहत की जाएगी , जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 26 जून 2024 से भरे जा रहे हैं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 है। वे सभी अभ्यर्थी जो स्टेनोग्राफर की नौकरी करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

RRCAT Stenograper Vacancy 2024 से संबंधित जानकारी जैसे Eligibility Criteria, Age Limit, Selection Process, Salary आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट और आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे आर्टिकल में दी गई है आप सभी अभ्यर्थी से विनम्र निवेदन है कि आप आर्टिकल को कृपया अंत तक पढ़े ताकि आपको हर एक जानकारी समझ में आए।

RRCAT Stenograper Vacancy 2024•Qualifications• Salary •Selection Process •Notification• Apply Online

अगर आप Namaste CSC, Govt Job Portal कर दी गई जानकारी को WhatsApp और Telegram पर पाना चाहते हैं तो आप Govt Job Portal के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Post Details – RRCAT Stenograper Vacancy 2024

राजा रमन्ना एडवांस प्रौद्योगिकी केंद्र की तरफ से स्टेनोग्राफर के कुल 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के लिए 20 पद और हिंदी स्टेनोग्राफर के लिए 1 पद है। जिनके बारे में शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता (Qualifications)

  • सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर (Secretarial Assistant) के लिए योग्यता: इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।
  • हिंदी स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवार आईटीआई के साथ-साथ हिंदी स्टेनोग्राफर ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु की गणना 23 अगस्त 2024 से की जाएगी।

Selection Process

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification

RRCAT Stenograper , Apprentice Stipend Vacancy 2024

राजा रामन्ना एडवांस टेक्नोलॉजी केंद्र में आईटीआई स्टेनोग्राफर के पदों पर अप्रेंटिस नियम के तहत निकाली गई वैकेंसी के लिए ₹11,500 महीने की सैलरी दी जाएगी।

Important Documents List

  • Aadhaar Card
  • Mobile Number
  • E-mail ID
  • ITI With Stenographer Trade
  • Caste Certificate
  • Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Passport Size Photo
  • Applicant Name & Signature

How To Apply Online – RRCAT Stenograper Vacancy 2024 – अप्लाई कैसे करें?

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट https://rrcat.gov.in/ पर जाएं
  • क्लिक करने के बाद नीचे एडवर्टाइजमेंट ” विज्ञापन संख्या आरआरकेट-1/2024 के तहत सचिवीय सहायक(अंग्रेज़ी) ट्रेड एवं आशुलिपिक (हिन्दी) ट्रेड में 21 प्रशिक्षुओं (अप्रेन्टिस) के प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं|” दिखेगा जहां पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज आएगा अंत में दिए गए Click Here To Apply Online For TASAR-2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आगे Ragister करने का विकल्प, आएगा रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • अपना आईडी और पासवर्ड बनाएं उसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • सब कुछ भरने के बाद फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

Leave a comment