SSC MTS Vacancy 2024 Notification, Staff Selection Commission Of India: अगर आप सरकारी विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी करें है तो आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर, क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा SSC एमटीएस भर्ती के लिए SSC MTS – Multi Tasking Staff Official Notification, 27 जून 2024 को जारी होगा। एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार SSC MTS के पदों पर बंपर भर्ती देखने को मिल सकती है, जिसके तहत विभिन्न हवलदार, चपरासी, जमादार, दफ्तरी, जूनियर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, माली जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती हैं। अगर आप सरकारी दफ्तर में इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो एसएससी एमटीएस की भर्ती में आवेदन शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
SSC MTS Vacancy 2024 Notification•Qualifications• Salary •Selection Process •Notification• Apply Online
Selection Commission | SSC – Staff Selection Commission Of India |
Recruitment / Vacancy Name | SSC MTS Recruitment 2024-25 |
Post Name | MTS – Multi Tasking Staff |
SSC MTS Recruitment 2024 Official Notification Release Date | 27 June 2024 , On Official Website of SSC {ssc.gov.in} |
No. Of Post/ Vacancies | 8326 |
Online Apply Date | 27 June 2024 |
Apply Online Last Date | 31 July 2024 |
Pay Fees Last Date | 01 August 2024 |
CBT- I Exam Date | October / November 2024 |
CBT – II Exam Date | Not Declared |
Application Fees | General/OBC/EWS: ₹100/- SC/ST/: No Fees Women/PWD: No Fees |
Payment Mode | Pay Using Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI etc |
Salary | ₹18,000 Per Month Basic Salary , Read Official Notification |
Eligibility/ Qualification | Only 10th Pass |
Selection Process | Written Exam +PET/PST+ Documents Verification+Medical Test |
Apply Mode | Online |
Official Website | ssc.gov.in |
SSC MTS , Havaldar Vacancy 2024: Post Name+ Number of Post
Post Name | No. Of Post |
---|---|
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) | 4887 |
Havaldar | 3439 |
Total | 8326 |
SSC MTS Vacancy 2024 , Eligibility Criteria
शैक्षणिक योग्यता: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास होना चाहिए या उम्मीदवार के पास 10वीं के समकक्ष किसी प्रकार की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का पढ़ पढ़े।
SSC Havaldar Recruitment 2024 Physical Standard & Eligibility
SSC हवलदार भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता और मानक निम्न है।
- ऊंचाई:
- पुरुष विद्यार्थी की ऊंचाई 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- चलना (Walking) , दौड़ नही
- पुरुष अभ्यर्थी को 15 मिनट में 1600 मीटर (1.6 Km) चलना होगा।
- महिला अभ्यर्थी को 20 मिनट में 1000 मीटर (1 Km) चलना होगा।
- पुरुष अभ्यर्थी की छाती 81 से 86 सेंटीमीटर के बीच में होनी चाहिए।
- शारीरिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
Age Limit For SSC MTS ,Havaldar Recruitment 2024
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है ?
- एसएससी एमटीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- SSC हवलदार भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु में छूट: इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा नियम के अनुसार एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती में आयु में छूट दी जाती हैं।
SSC MTS Vacancy 2024 Selection Process
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एमटीएस यानी Multi Tasking Staff (MTS) के पदों पर भर्ती निम्न चरणों में की जाती है।
- पहले चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो बहुविकल्पीय प्रकार की होती है।
- दूसरे चरण में एसएससी हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक टेस्ट देना होता है।
- इसके बाद अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होता है।
- अंतिम चरण में सिलेक्टेड अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट होगा।
Important Documents To Apply – SSC MTS Recruitment 2024
SSC MTS भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- Aadhaar Card
- Mobile Number
- Email ID
- 10th Class Marksheet
- Caste Certificate
- Rasidence Certificate
- Passport Size Photo
- Applicant Name , Signature
- Live Screen Capture
How To Apply SSC MTS ,Havaldar Recruitment 2024 – आवेदन कैसे करें?
- एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे दी गई है।
- आफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर Recruitment पर क्लिक करें।
- अब उसके बाद पर दिए गए “SSC MTS Recruitment 2024 Apply Online “लिंक पर क्लिक करें
- अब Online Apply बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने SSC MTS Application Form 2024 आ जाएगा एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
Quick Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Government Vacancy WhatsApp Group | Click Here |