UP Peon Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चपरासी, चौकीदार और स्वीपर पदों पर भर्ती निकाली गई है, उत्तर प्रदेश के कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा और औरैया जिले में चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पदों पर वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फार्म 3 जुलाई 2024 से उत्तर प्रदेश राज्य से सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से भरा जा रहा है और इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 है वे सभी अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश इन जिलों में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में नौकरी करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन निशुल्क है।
चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पदों पर निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थियों के आउटसोर्सिंग के आधार पर उत्तर प्रदेश के आयोजन पोर्टल के माध्यम से जिले स्तर पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं में सीमा और पदों की संख्या व ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे आर्टिकल में दी गई है आप सभी अभ्यर्थी कृपया ध्यान से आर्टिकल को पढ़ें।
UP Peon Vacancy 2024•Qualifications• Salary •Selection Process •Notification• Apply Online
Department
Madhyamik Shiksha Department Of Uttar Pradesh
Post Name
Peon, Sweeper, Watchman ( चपरासी, स्वीपर और चौकीदार )
Name Of Recruitment
UP Peon Vacancy 2024
Who Can Apply
Male, Female
Online Apply Date
03 July 2024
Apply Online Last Date
11 July 2024
Selection Process
बिना परीक्षा, सीधी भर्ती
Apply Mode
Online
Official Website
https://sewayojan.up.nic.in/
अगर आप Namaste CSC, Govt Job Portal पर दी गई जानकारी को WhatsApp पर पाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
Post Details – UP Peon Vacancy 2024
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कन्नौज जिला में चपरासी के 70 पद, स्वीपर के 30 और चौकीदार के 27 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत इटावा जिला में चपरासी के 68 पद, स्वीपर के 17 और चौकीदार के 29 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
औरैया जिला में चपरासी के 54 पद, स्वीपर के 18 और चौकीदार के 21 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कन्नौज फर्रुखाबाद जिला में चपरासी के 79 पद और चौकीदार के 41 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
District Name
Number of Post
फर्रुखाबाद
127
कन्नौज
114
इटावा
93
औरैया
120
Total
454
शैक्षणिक योग्यता – UP Peon Vacancy 2024
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 10वीं 12वीं पास होना चाहिए।
इसके लिए महिला पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
Age
Age-Limit
न्यूनतम आयु
18
अधिकतम आयु
40
आयु की गणना :- इस भर्ती के लिए आयु की गणना विज्ञापन में जारी निर्धारित तिथि से की जाएगी।
आयु में छूट :- भर्ती के नियम के अनुसार , आयु में छूट दी गई है।
Application Fess –
Category
Fees
General/OBC/EWS
₹00
SC/ST/
₹00
Payment Mode
Pay Using – Dabit Card, Credit Card, UPI, Net Banking etc.
सैलरी –
Post Name
Salary ,Pay Scale ( प्रति महीने )
यूपी आउटसोर्सिंग चपरासी, स्वीपर चौकीदार के लिए सैलरी
₹11,000
आवेदन करने के आवश्यक डॉक्यूमेंट
Aadhaar Card
Mobile Number
E-mail ID
10th, 12th मार्कशीट
Caste Certificate
Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
Passport Size Photo
Applicant Name & Signature
How To Apply Online – UP Peon Vacancy 2024 – आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत यूपी के विभिन्न जिलों में आउटसोर्सिंग के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जैसे चौकीदार, चपरासी के पदों पर भर्ती हो रही है अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के कन्नौज,फर्रुखाबाद, औरैया और इटावा जिले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए सेवायोजन पोर्टल पर विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ के माध्यम से भरा जा रहा है वे सभी अभ्यर्थी जो इन जिलों में चतुर श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी करना चाहते हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाएं > पोर्टल पर जाने के बाद जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर करें > अब ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीपी के द्वारा रजिस्टर करें > अब अपनी शैक्षिक डॉक्यूमेंट की जानकारी, एड्रेस, शारीरिक जानकारी और अनुभव इत्यादि को दर्ज करके पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें > अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करें। अब इसके बाद आउटसोर्सिंग और प्राइवेट जॉब पर क्लिक करें जॉब्स सर्च करें और उसके बाद अप्लाई करें।
नमस्ते CSC Govt Job Portal का लक्ष्य विद्यार्थियों को फ्री में शिक्षा से संबंधित लेटेस्ट जानकारी प्रदान करना।
हमारा प्रयास रहता है कि 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और उच्च स्तर के कोर्स करने वाले युवाओं को Latest GovtVacancies & Recruitment, Pvt Limited Jobs, Latest Exam, Admit Cards, Exam Dates and Other Education Related से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्रदान की जाए।
Disclamer: हमारा प्रयास करते हैं कि आपको 100 प्रतिशत सही जानकारी मिले, लेकिन एक बार इसकी पुष्टि विभाग के आफिशियल वेबसाइट पर अवश्य करें।
Information Source
Government Official Announcement , Websites and Notifications ets.