ABC Card Card Online Ragistration 2024: एबीसी कार्ड का फुल फॉर्म एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (Academic Bank Of Credit) होता है, जो हर एक स्टूडेंट के पास होना चाहिए। सरल भाषा में कहें तो जिस तरह आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति के पहचान और पते की पूरी डिटेल्स दर्ज होती है ठीक उसी प्रकार से एबीसी कार्ड में स्टूडेंट की सभी प्रकार की लर्निंग का डिटेल्स ( Learning History ) यानी प्राप्त की हुई डिग्रियों की डिटेल्स और क्रेडिट दर्ज होती है यानी कोई भी एबीसी कार्ड के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के सभी प्रकार एजुकेशनल जर्नी को देख सकता है।
केंद्र सरकार शिक्षा मंत्रालय की तरफ से ABC ID Card नई शिक्षा नीति 2020 ( New Education Policy – 2020 ) के तहत लाई गई अब सरकार के द्वारा हर स्टूडेंट के लिए एबीसी कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर अभी तक आपके पास ABC कार्ड नहीं बना है तो आप खुद से भारत सरकार के Digilocker ऐप पर जाकर , ABC कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एबीसी कार्ड बनाना बहुत ही सरल है इसे मोबाइल से ही बना सकते हैं।
ABC कार्ड कैसे बनाएं?
एबीसी कार्ड कोई भी स्टूडेंट ऑनलाइन डिजिलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करके बना सकता है। सबसे पहले डिजिलॉकर एप या वेबसाइट पर जाइए , मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर के द्वारा रजिस्टर करें, रजिस्टर करने के बाद एबीसी कार्ड सर्च करें और उसके बाद वेरिफिकेशन कंप्लीट करके ABC ID Card को बना सकते है।
ABC ID Card Ragistration – Online ABC Card Kaise Banaye 2024
Acadmic Bank Of Credit यानी एबीसी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
- ABC Card बनाने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ पर जाएं।
- ऊपर लोगों बटन पर क्लिक कर स्टूडेंट/Student क्लिक करें।
- अब मेरी पहचान Digilocker पेज आएगा नीचे आप New User – Sign Up पर क्लिक करें।
- अब इस नए पेज पर अपना नाम, जन्मतिथि मोबाइल नंबर, PIN और जेंडर दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें।
- अब अपने Aadhar Link Mobile Number पर मिले ओटीपी को दर्ज करें।
- वेरिफिकेशन के बाद Login पेज पर जाएं और मोबाइल नंबर, PIN और OTP के द्वारा लॉगिन करें।
- Login प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एबीसी आईडी कार्ड पर क्लिक करें।
- अब अपनी एकेडमिक जानकारियां दर्ज करें और सबमिट करें।
- सबमिट हो जाने के बाद गेट डॉक्यूमेंट बटन पर क्लिक करें और Abc Card सर्च कर उसे डाउनलोड करें।
अभ्यर्थी इस प्रकार खुद मोबाइल फोन के माध्यम से ABC कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
DigiLocker App, से भी कर सकते हैं ABC कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन
एबीसी कार्ड बनाने के लिए दूसरा विकल्प डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करके एबीसी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप को खोले Digilocker App को डाउनलोड करें। अब ऐप में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और ओटीपी के द्वारा Sign Up करें और उसके बाद Login करें। ऊपर सर्च बार में एबीसी कार्ड सर्च करें और अकादमिक जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट करें। Get Documents बटन पर क्लिक कर एबीसी कार्ड को डाउनलोड करें।
https://www.abc.gov.in
Yes , you can apply for abc card Using this government official website.
Raj Singh