Ministry Of Defence Vacancy 2024 For Store Keeper, MTS , Stenographer: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में कार्य करने के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रुप सी के स्टोर कीपर (Store Keeper), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं इन पदों के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से आफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, आफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए दसवीं पास, और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2024 से वे सभी अभ्यर्थी जो रक्षा मंत्रालय में नौकरी करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्टोर कीपर, मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस और स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी और आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया आगे आर्टिकल में दी गई है। आप सभी अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आप कृपया आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।
Ministry Of Defence Vacancy 2024•Qualifications• Salary •Selection Process •Notification• Apply Online
Department | Ministry Of Defence , Indian Government |
Vacancy Name | Ministry Of Defence Vacancy 2024 |
Post Name | MTS, Store Keeper , Stenographer |
Online Apply Date | 05 June 2024 |
Apply Online Last Date | 05 July 2024 |
Fees | General/OBC/EWS: ₹00 SC/ST/: ₹00 |
Selection Process | Shortlisting, Written Test, |
Salary | ₹81,100 Monthly Salary, Read More in Article |
Eligibility/ Qualification | • MTS 10th Pass • Store Keeper, Stenographer II 12th Pass |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://mod.gov.in/ |
अगर आप Namaste CSC, Govt Job Portal कर दी गई जानकारी को WhatsApp और Telegram पर पाना चाहते हैं तो आप Govt Job Portal के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
Post Details -Ministry Of Defence Vacancy 2024
रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुल 7 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें स्टोर कीपर के लिए 2 पद, स्टेनोग्राफर II के लिए 1 पद और MTS के लिए 4 पद है, इनकी लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
- Ministry Of Defence MTS के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए।
- Ministry Of Defence Store Keeper: स्टोर कीपर के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता बोल दिया विद्यालय से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए साथ ही साथ अभ्यर्थी को स्टोर कीपिंग में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- Stenographer II के लिए शैक्षणिक योग्यता, मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए साथ ही साथ अभ्यर्थी को 80 शब्द पर मिनट के हिसाब से टाइपिंग आना चाहिए।
- विस्तृत जानकारी के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।
आयु सीमा
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु की गणना नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि से की जाएगी।
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आयु में छूट दी गई है जिसमें ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट, ST/SC वर्ग को 5 वर्ष की छूट है
Ministry Of Defence Vacancy 2024 , Selection Process
- इसके लिए पहले चरण में अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
- दूसरे चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें बहुविकल्पी टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे सिलेबस नीचे दिया गया है।
Syllabus
रक्षा मंत्रालय, स्टोर कीपर, एमटीएस और स्टेनोग्राफर के लिए परीक्षा का सिलेबस नीचे दिया गया है।
- इसके बाद अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।
Ministry Of Defence: Store Keeper, MTS, Stenographer II Salary
Post Name | |
---|---|
MTS | Pay Level – 1 Rs 18000-56900 |
Stenographer II | Pay Level – 4 Rs 25500-81100 |
Store Keeper | Pay Level – 4 Rs 25500-81100 |
आवेदन करने के आवश्यक दस्तावेज की सूची
- Aadhaar Card
- Mobile Number
- E-mail ID
- 10th , 12th Marksheet
- Caste Certificate
- Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
- Passport Size Photo
- Applicant Name & Signature
How To Apply Ministry Of Defence Vacancy 2024 – अप्लाई कैसे करें?
- रक्षा मंत्रालय में विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया रखी गई है।
- Note – नीचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड करें!
- इसके लिए सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाक द्वारा दिए गए एड्रेस पर भेजना होगा।
- पहले चरण में आवेदन फार्म को भरें, पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करें।
- दूसरे चरण में आवेदन फार्म को एक लिफाफे में पैक करें और उसे डाक द्वारा नीचे दिए गए एड्रेस पर भेजें।
- डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजने का पता: DQAN Complex, 8th Floor, Naval Dockyard, Tiger
Gate Mumbai – 400023 - आवेदन पत्र भेजने के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई 2024 है, अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन पत्र भेजें
Quick Links
Application Form Download | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Government Vacancy WhatsApp Group | Click Here |
Application:form Ministry of Defence [MTS] Qwalificain:10Th Pass NIOS Cetogari:PH,OH,PWD Gurup C,D District:West Delhi Pin code:110027 [Jaspal Singh]Raghubir nagar near Tagore garden Gawo wala chowk Delhi- JJ colony 25 Yards house no.C-250
अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म भरकर दिए गए एड्रेस पर जमा करें, इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में की गई है।